UAN क्या है ? यह कहाँ और कैसे बनता है? What is UAN ? Where and how it is generated?

UAN (Universal Account Number) एक अद्वितीय 12 अंक का अकाउंट नंबर होता है जो कि EPFO ​​द्वारा आवंटित किया जाता है।

Example :-  10XXXXXXXX06

UAN (Universal Account Number) को आप अपने से ही activate कर सकते है। 

1) UAN no. Activate करने के लिए यहाँ क्लिक करे या आप इस  link  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।



2) अब आप नीचे Activate UAN पर क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए चित्र देखे।

3) अब आपके पास एक दूसरा पेज खुल कर आएगा। कुछ इस तरह से।

4) अपना UAN No. या Aadhaar No.या PAN No. enter करे। फिर आप अपना नाम, Date of Birth और Mobile no. प्रविष्ट करे। उसके बाद Captcha code enter करे और Get Authorization Pin पर क्लीक करे।

5) आपके द्वारा दर्ज नं पर एक OTP आएगा।

6) OTP दर्ज करके Submit button पर क्लिक करे। आपका UAN NO. Activate हो जाएगा।


No comments

Powered by Blogger.