UAN क्या है ? यह कहाँ और कैसे बनता है? What is UAN ? Where and how it is generated?
UAN (Universal Account Number) एक अद्वितीय 12 अंक का अकाउंट नंबर होता है जो कि EPFO द्वारा आवंटित किया जाता है।
Example :- 10XXXXXXXX06
UAN (Universal Account Number) को आप अपने से ही activate कर सकते है।
1) UAN no. Activate करने के लिए यहाँ क्लिक करे या आप इस link https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।
2) अब आप नीचे Activate UAN पर क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए चित्र देखे।
3) अब आपके पास एक दूसरा पेज खुल कर आएगा। कुछ इस तरह से।
No comments