जब भी कोई व्यक्ति किसी सरकारी या
गैर सरकारी संस्था में नौकरी करना शुरू करता हैं, तो नियोक्ता (Employer) उस व्यक्ति / कर्मचारी (Employee) का PF Account
क्षेत्रीय EPFO में खुलवाता है। फिर क्षेत्रीय EPFO उस कर्मचारी (Employee) का एक PF Account बनाता
है और एक PF NO. उस कर्मचारी (Employee) को आवंटित कर देता है।
No comments:
Post a Comment